SBI loan for small business eligibility & documents in Hindi लघु व्यवसाय पात्रता और दस्तावेजों के लिए SBI ऋण हिंदी में
व्यावसायिक प्रयोजन के लिए आवश्यक चालू आस्तियों (assets) और स्थायी आस्तियां अर्जित करने के लिए जैसे व्यवसाय हेतु सामान्य प्रयोजन ऋण
सुविधा का प्रकार : ड्रॉप-लाइन ओवरड्राफ्ट ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट मूल रूप से ओवरड्राफ्ट और टर्म लोन का एक संयोजन है|
feature target group: manufacturing तथा service में लगी हुई सभी इकाइयों के साथ साथ स्वरोजगारी (self employed) और व्यावसायिक व्यक्ति, थोक/फुटकर व्यापार में लगी हुई ।
ऋण की मात्रा (न्यूनतम/अधिकतम) पिछले 12 महीनों के दौरान चालू खाता के औसत मासिक शेष का 10 गुना परंतु: – न्यूनतम : रु.10 लाख से अधिक – अधिकतम : रु25 लाख से कम
– मार्जिन (%) 10% जो कि स्टॉक और रिसिवेबल स्टेटमेन्ट (प्राप्य विवरण:) के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा।
संपार्श्विक प्रतिभूति (collateral security): न्यूनतम संपार्श्विक (minimum collateral) 40%
चुकौती अवधि (repayment period): 60 माह (5 साल) के भीतर तक का समय लोन चुकाने के लिए मिल जाएगा! यानि पाँच साल तक लोन चुका सकते हैं|
एकीकृत प्रभार : रु. 7500/- (प्रक्रिया शुल्क, सम्यक बंधक प्रभार (due mortgage charges), निरीक्षण, दस्तावेजीकरण प्रभार, प्रतिबद्धता प्रभार सहित)
एक ही स्थान/क्षेत्र में कम से कम 5 वर्षों से व्यवसायरत (doing business)
परिसर का मालिक होना चाहिए या दुकान के मालिक के साथ किया हुआ वैध भाड़ा करार (rent agreement) होना चाहिए (भाडा परिसर के मामले मे, न्यूनतम 3 वर्ष की शेष अवधि)
किसी भी बैंक में कम से कम 2 वर्ष तक चालू खाताधारक (current account holder) (स्वामित्व, भागीदारी एवं कॉरपोरेट इकाइयाँ)
पिछले 12 महीनों के दौरान रु. 1 लाख से अधिक का न्यूनतम औसत मासिक शेष और रु 10,00 का मासिक समग्र शेष (overall balance)।
ऋण लेने के लिए सभी मानदंड पूरे करने होंगे। पेरामीटर में उत्तर ‘ना’ आता है तो उसे इस योजना के अंतर्गत पात्र (eligible) नहीं माना जाएगा
1- वित्तीय विवरणी (financial statement): वित्तीय विवरणी (financial statement) की आवश्यकता नहीं है|
2: गारंटी कवर पाँच वर्ष क लिए उपलब्ध और अतः मुद्रा योजना के अंतर्गत दिए गए ऋण की अधिकतम अवधि 60 माह की है।
3: पिछले 12 महीनों में चालू खाता में औसत मासिक शेष का 10 गुना जो न्यूनतम रु.10 लाख से अधिक और रु.25 लाख से कम के अधीन|