कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रभावित हुए म्युचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा अब धीरे-धीरे लौटने लगा है|
इस बात का प्रमाण है इक्विटी म्यूचुअल फंड में मई 2021 के दौरान 10000 करोड रुपए से ज्यादा का नेट इनफ्लो यानी निकासी से ज्यादा निवेश हुआ है|
यह कुल नेट निवेश 10083 करो रुपए रहा है| यह 14 महीने का सबसे उच्चतम स्तर है| वैसे, यह लगातार तीसरा महीना रहा है, जब, इक्विटी म्युचुअल फंड में शुद्ध निवेश देखने को मिला है|
म्यूचल फंड कंपनियों के संगठन Association of mutual funds in India के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो इससे पहले अप्रैल में 3437 करोड रुपए और मार्च में 9115 करोड रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था|
SBI mutual fund के वी. पी. (वाइफ प्रेसिडेंट) श्री गुरविंदर चड्डा का कहना है कि “ इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹10000 रुपए के शुद्ध निवेश का आंकड़ा पार करना एक मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करना है| कोविड काल में जिस तरह शेयर मार्केट में काम हुआ है, वह काफी मायने रखता है| बेशक इसमें उतार तथा चढ़ाव का दौर रहा, मगर तमाम नेगेटिव घटनाओं और नेगेटिव बातें के बावजूद शेयर मार्केट में संभलने में सुस्ती या देरी नहीं दिखाई| इन्वेस्टर्स को बेहतर रिटर्न मिल रहा है| यही मुख्य कारण है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा वापस आ रहा है| अभी निवेशकों का जो मूड दिख रहा है, उसे देखकर तो यही लगता है कि आगे भी भरोसा बरकरार रहेगा और नेट इनफ्लो में बढ़ोतरी जारी रह सकती है|
आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक 8 महीने तक सुध निकासी देखी गई थी| निवेशकों ने पिछले महीने Debt mutual fund से 44512 करोड रुपए निकाले थे, जबकि अप्रैल में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का इन्वेस्टमेंट हुआ था|
3 महीने के निवेश का ब्यौरा
निवेश | महीना |
10,0 83 करोड़ रुपए | मई |
3,437 करोड़ रुपए | अप्रैल |
9,115 करोड़ रुपए | मार्च |
कुल मिलाकर म्यूचल फंड इंडस्ट्री में समीक्षाधीन अवधि के दौरान सभी सेगमेंट में ₹38602 की निकासी देखी है, जबकि अप्रैल में 92906 करोड रुपए का निवेश हुआ था|
दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मई में इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी Open ended schemes में 10083 करोड रुपए आए हैं|
साथ ही यह भी अवश्य पढ़ें:
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास
Stock market Basics: शेयर मार्केट क्या है?
अगली news post में फिर मिलेंगे|
धन्यवाद