दिल्ली सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए swarojgar loan yojana (स्वरोजगार लोन योजना) की शुरुआत कर दी है। स्वरोजगार योजना के तहत युवा अपना कारोबार करने के लिए 50 हजार रुपए से 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं|
Delhi Swarojgar Rin Yojana के अंतर्गत दिल्ली राज्य के बेरोजगार युवाओं को कम ब्याज में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके द्वारा युवा अपने लिए कोई लघु उद्योग शुरु कर सकें, इससे न केवल रोजगार के साधन बढ़ेंगे वरन बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
दिल्ली सरकार की स्वरोजगार योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदकों को 6% की सालाना ब्याज दर पर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है|
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वरोज़गार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्वरोजगार ऋण योजना को लॉन्च किया है| इस योजना के द्वारा दिल्ली नगर निगम द्वारा आपके इलाके में स्वीकृत 10-12 तरीके का रोजगार किया जा सकता है|
दिल्ली सरकार द्वारा स्वरोजगार लोन योजना के लिए क्या योग्यता होंगी? और आवेदन फॉर्म कैसे भरे जायेंगे? सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है|
इस योजना के जरिये उद्यमी वाहन अथवा बैटरी वाले रिक्शा के लिए लोन ले सकते हैं। दिल्ली की स्वरोजगार ऋण योजना के अंदर अनुसूचित जाति / ओबीसी / सफाई कर्मचारी / अल्पसंख्यक श्रेणियों के बेरोजगार युवाओं को लोन दिया जायेगा जिससे की वो स्वयं का रोजगार प्राप्त कर सके।
Swarojgar loan yojana
दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना के क्या लाभ हैं? (Delhi Swarojgar Rin Yojana Benefits)
- Loan Amount: दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का लोन प्रति व्यक्ति को दिया जाएगा।
- ऋण पर ब्याज (Loan Interest): लोन पर कितना ब्याज देना होगा?, इसके लिए सरकार ने अभी तक कोई ब्यान अथवा गाइडलाइन जारी नहीं की है।
- लोन की अवधि (Loan Period): यह ऋण कितने समय के लिए दिया जाएगा? और इसे कब तक लौटाना होगा? इस पर भी राज्य सरकार द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
लोन लेने की योग्यता?
swarojgar loan yojana के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।
S.NO: | बिन्दु | योग्यता |
1. | जाति नियम (Caste Law) | मुख्यतः यह योजना एससी,ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सफाई कर्मचारी के लिए बनायीं गई है, ताकि वे स्वयं के लिए रोजगार उत्पन्न कर सके। |
2. | आयु सीमा (Age Limit) | इस योजना के आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए, तभी वह इस लोन के लिये आवेदन कर सकते है। |
3. | दिल्ली निवासी (Delhi Domicile) | स्वरोजगार ऋण योजना के लिये सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते है, जो कि दिल्ली के मूल निवासी हों या कम से कम पाँच वर्षो से दिल्ली में रह रहे हों। |
4. | ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License | आवेदक के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है।आवेदक के परिवार की अधिकतम सालाना दो लाख रुपये की आय होनी जरूरी है| |
5. | सिबिल स्टेटस | आवेदक किसी अन्य योजना का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए| |
स्वरोजगार लोन योजना योग्यता नियम क्या हैं ? (Delhi Self Employment Loan Scheme Eligibility Criteria)
दिल्ली swarojgar loan yojana के तहत आय की अधिकतम सीमा के लिए नए नियम बनाये गए हैं। जिसके अंदर आने वाले उमीदवारों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा,
ये नियम इस प्रकार हैं:
जाति नियम: मुख्यतः यह योजना एससी,ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सफाई कर्मचारी के लिए डिज़ाइन की गई हैं ताकि वे स्वयं का रोजगार उत्पन्न कर सके ।
- आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष की आयु वाले लोग ही इस लोन के लिये आवेदन दे सकते हैं ।
- लाइसेंस: कमर्शियल लाइसेंस तथा उनके नाम का badge जिससे यह प्रूफ हो कि उन्हे वाहन चालक होने का प्रमाण मिल चुका हैं ।
- दिल्ली का निवासी: इस योजना के के तहत केवल दिल्ली का निवासी हूं आवेदन कर सकता है या फिर वह कम से कम 5 वर्षों से दिल्ली में रह रहा हो|
- आय संबंधी नियम: स्वरोजगार लोन योजना में आय की अधिकतम सीमा के लिए कुछ नियम बनाये गए हैं जिसके अंदर आने वाले आवेदक को ही इस योजना का लाभ मिलेगा|
यह नियम इस प्रकार हैं:
S.NO: | CATEGORY | INCOME LIMIT |
1. | अल्पसंख्यक | अधिकतम 1 लाख 20 हजार |
2. | SC/OBC | अधिकतम 3 लाख |
3. | सफाई करमचारी | कोई नहीं |
इस लिमिट से अधिक आय होने पर आवेदक इस योजना का लाभ नहीं ले सकता|
Required Documents for Delhi Swarojgar Rin Yoana
- फोटो: पासपोर्ट साइज की 5 फोटो के साथ पूरे परिवार की जॉइंट फोटो।
- निवासी प्रमाणपत्र: यह योजना केवल दिल्ली के निवासियों के लिए ही है, इसलिए इसके प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई भी लगाया जा सकता हैं।
- आयु प्रमाणपत्र : आयु सीमा निर्धारण की वजह से आयु प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है|
- शैक्षणिक योग्यता: शिक्षा और कुशलता से संबंधित सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाणपत्र: आवेदक के पास जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) होना चाहिए।
- आय प्रमाणपत्र: इस योजना में आय संबंधी नियम तय किए गए हैं जिनके कारण अधिकतम पारिवारिक आय तय की गई है| अतः इसे प्रमाणित करने के लिए आय प्रमाणपत्र को लगाना जरूरी हैं, ताकि आवेदक की पारिवारिक आय का पता चल सके।
- पर्सनल गारंटी के लिए एफ्फिडेविट (शपथ पत्र)
- काम की जगह (किराये, मालिकाना हक आदि) के दस्तावेज
- गारंटर का पता, पहचान, उम्र आदि से संबंधित दस्तावेज
स्वरोजगार लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ? (Delhi Self Employment Loan Scheme Application Form Process)
इस योजना के लिए फॉर्म मुफ्त मिलेगा। फॉर्म के लिए कार्पोरेशन ऑफिस में 10:AM से 3:PM के बीच जाकर संपर्क करे और सारी प्रक्रिया पूरी करें। आपको यहां से ही आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
दस्तावेज़ सबमिट करने के लिए 30 दिनों का समय मिलता है|
योजना से सम्बंधित और अधिक जानकारी आपको दिल्ली सरकार के इस ऑफिशियल पोर्टल में मिल जाएगी
आवेदन फॉर्म भरने के बाद, आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करे।
इसके बाद, आवेदन फॉर्म को कार्पोरेशन ऑफिस के अधिकारी के पास जमा करें|
अगर आपके पास तुरंत दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, तो आपको आवश्यक दस्तावेज सबमिट करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जायेगा।
यहाँ ध्यान देने की बात यह है की आवेदन पत्र जमा करते समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।
यदि कोई व्यक्ति आपसे आवेदन शुल्क मांगता है तो आप इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से कर सकते है।
कार्यालयों का पता :
1- प्रधान कार्यालय अम्बेडकर भवन, सेक्टर 16, केंद्रीय क्षेत्र 2 बैटरी लेन, राजपुर रोड, रोहिणी, दिल्ली
2- पश्चिम क्षेत्र A 33-38, बी ब्लॉक, लाल भवन, मंगोलपुरी, दिल्ली
3- पूर्वी क्षेत्र ए-ब्लॉक, पहली मंजिल, बुनकर कॉम्प्लेक्स, डिप्टी कमिश्नर ऑफिस (उत्तर पूर्व), गगन सिनेमा के पास, नंद नागरी, दिल्ली
साथ ही यह भी अवश्य देखें:
Hitlon Sheet business की जानकारी
Export import business कैसे शुरू करें?
यदि आपको यह पोस्ट “दिल्ली सरकार की स्वरोजगार लोन योजना से पायें पांच लाख तक का ऋण!, Self Employment Loan Scheme in Delhi” पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर अवश्य करें|
बिजनेस से संबंधित है ऐसे ही अगली पोस्ट में फिर मिलूंगा तब तक के लिए नमस्कार
धन्यवाद