दोस्तों, यह पोस्ट business के सबसे इंपोर्टेंट पार्ट Logistics Management के बारे में है| Business में यदि customer को सही समय पर product की delivery ना हो तो, इससे आपके बिजनेस पर बुरा प्रभाव पड़ना तय है|
यदि कस्टमर को समय पर प्रोडक्ट नहीं मिलता या प्रोडक्ट खराब क्वालिटी का मिलता है तो वह शायद ही उस website से दोबारा खरीदारी करेगा!
इसके लिए यह जरूरी है कि हमें हमेशा ऐसी लॉजिस्टिक कंपनी को चुनना चाहिए जो समय पर प्रोडक्ट को कस्टमर तक सही सलामत पहुंचा दें
आज हम बात करेंगे कि हम अपने product की delivery का system कैसे बनाएं?, इसके लिए हम logistics management के बारे में अच्छी तरह समझेंगे|
इसमें हम जानेंगे कि हमें logistic company चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?, भारत में Best logistics companies कौन सी हैं? इत्यादि
तो चलिए दोस्तों! शुरू करते हैं आज का टॉपिक “Logistics Management कैसे करें? तथा Best logistics companies कौन सी हैं?”
सबसे पहले हम logistics companies को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें? यह logistics management का सबसे मुख्य पार्ट है|
- Logistics companies को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- कितने शहरों में Product deliver कर देगी?
- Product की Tracking
- Product की Return Delivery
- logistics management में third party portal delivery system
- Warehouse में माल रखने पर पैकिंग कौन करेगा?
- Top 15 Best logistics companies list
- FAQs: Logistics Management
Logistics companies को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?
अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए किसी भी लॉजिस्टिक कंपनी का चुनाव आंख बंद करके नहीं करना चाहिए|
इसके लिए आप इस लिस्ट को फॉलो अवश्य करें!
1- Shipping cost
कोई भी logistics company product के वजन और साइज के अनुसार उसे deliver करने की कीमत लेती है| ऐसे में हमें लॉजिस्टिक कंपनी से सबसे पहले उसके डिलीवरी चार्ज जरुर पूछना चाहिए|
2-COD
साथ ही कई buyer COD (Cash on delivery) का ऑप्शन भी पसंद करते हैं| आपको अपनी logistic company यह पता करना है कि कहीं वह “ कैश ऑन डिलीवरी” के लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं करती?
3- Fast Delivery
कुछ कस्टमर को प्रोडक्ट जल्दी अपने मंगवाना होता है| कंपनी से यह भी तय कर लें कि यदि कोई कस्टमर फास्ट डिलीवरी चाहता है तो उसका कितना एक्स्ट्रा चार्ज होगा?
4- Hidden charges
आप को logistic company से यह भी क्लियर कर लेना है कि क्या उसके कोई हिडन चार्ज भी हैं?, जैसे कि: कोई TAX, बरसात के मौसम में एक्स्ट्रा चार्ज, LOADING & UNLOADING CHARGE इत्यादि
5- Warehouse Charges
यदि कंपनी का कोई अपना वेयरहाउस है तो, उस वेयरहाउस के बारे में आपको उसकी सुविधाएं लेने के लिए क्या अलग से चार्ज देना पड़ेगा?, इत्यादि की जानकारी भी अवश्य लें|
6- Bad behaviour
किसी बिजनेस में व्यवहार सबसे महत्वपूर्ण तत्व होता है|
यदि आप अपने ग्राहकों से अच्छे रिलेशन नहीं बनाओगे तो आपका बिजनेस कभी तरक्की नहीं कर सकता|
इसलिए आपको अपने लॉजिस्टिक कंपनी से यह बात खुलकर कर लेनी चाहिए कि उनके किसी एम्पलाई द्वारा बदतमीजी करने पर वह क्या एक्शन लेते हैं?
क्योंकि आपका ग्राहक यह नहीं जानता कि आपने किसी थर्ड पार्टी का इस्तेमाल करके product deliver करवाया है, उसके लिए प्रोडक्ट लाने वाला आपकी कंपनी का ही कर्मचारी है|
7- Pin Code Reach
किसी पार्टनर की पिन कोड पहुंच जाँची जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, लेकिन लागतों की तरह, पिन कोड की अधिक संख्या का यह मतलब नहीं है कि यह आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप होगा।
पहले आपको यह जानना होगा कि आपको देश भर से किन स्थानों और किन पिन कोडों से ऑर्डर प्राप्त होते हैं।
इसमें टियर 2 और टियर 3 शहरों में सुदूर स्थान (remote locations) भी शामिल हो सकते हैं जो, अधिकांश logistic partners द्वारा उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।
8- Terms of Service
लॉजिस्टिक्स सर्विस के अंतर्गत कई अलग-अलग प्रकार की सेवाएं शामिल हैं। इसमें कैश-ऑन-डिलीवरी और एक्सप्रेस डिलीवरी जैसी प्रमुख डिलीवरी सेवाएं शामिल हो सकती हैं।
इसमें स्लॉट-आधारित डिलीवरी, हाइपरलोकल डिलीवरी, बल्क ऑर्डर शिपमेंट और कस्टमाइज्ड पैकेजिंग जैसी अधिक विशिष्ट सेवाएं भी शामिल हो सकती हैं।
इन सेवाओं में से प्रत्येक की आमतौर पर अपनी लागत (cost) होती है, इसलिए आपको पहले से ही डिसाइड कर लेना चाहिए की eCommerce Shipping cost को कम करने के लिए इन सेवाओं को कैसे बंडल किया जा सकता है।
आप पहले से अपनी लोजिस्टिक कंपनी से इस बात पर सहमति बना लें की कुछ प्रमुख उद्देश्यों के लिए कौन सी ऊपरी सीमा जैसे RTOs (Real Time Operating System) की अधिकतम संख्या या नकली डिलीवरी जिसके बाद जुर्माना लगाया जाता है।
कितने शहरों में Product deliver कर देगी?
Logistic company से यह अवश्य पता करना है कि वह देश के कितने शहरों में माल पहुंचा (product delivery) सकती है?
कंपनी किन-किन शहरों में प्रोडक्ट डिलीवरी नहीं देती इसकी लिस्ट भी अवश्य बना लें|
इसके बाद आपको यह सोचना है कि आप उस एरिया में अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी कैसे दे सकते हैं?
यदि logistic company के चार्ज बहुत सस्ते हैं और उसकी service खराब है तो ऐसी लॉजिस्टिक कंपनी से डील करने का कोई फायदा नहीं है|
अब! कस्बों, गांव, छोटे शहरों से भी काफी संख्या में ऑर्डर आने लगे हैं, ऐसे में आप इन कस्टमर को नजरअंदाज नहीं कर सकते| आपको अपनी logistic company से यह भी क्लियर कर लेना चाहिए कि वह इन एरिया में सर्विस दे पाएगी या नहीं?
हालांकि, अब logistics companies Remote Area में भी सर्विस देने लगी हैं|
Product की Tracking
Online purchasing में product की tracking बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है| इससे buyer को उसके द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट की वास्तविक लोकेशन तथा टाइम की जानकारी मिल जाती है|
यदि आपके द्वारा चुने गई logistic company यह सुविधा नहीं देती होगी तो, आपके पास कस्टमर की इंक्वायरी मेल की लाइन लग जाएगी|
इसलिए यदि लॉजिस्टिक कंपनी ट्रैकिंग की सुविधा नहीं दे रही है तो उसकी सर्विस ना लें|
वरना आपको अपने ग्राहकों को हैंडल करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा|
साथ ही साथ आपको कंपनी के साथ ऐसा Eco system बनाना चाहिए कि प्रोडक्ट की डिलीवरी के समय कंपनी आपको भी अपडेट अवश्य करें|
Product की Return Delivery
आपको अपने लॉजिस्टिक कंपनी से है प्रोडक्ट की रिटर्न डिलीवरी के लिए भी पूरी बात कर लेनी चाहिए| कई बार ऐसा हो जाता है कि कस्टमर ऐसा प्रोडक्ट खरीद लेता है जो उसके काम का नहीं है, या प्रोडक्ट में कोई खराबी है इत्यादि|
यदि buyer किसी वजह से प्रोडक्ट को वापस करता है तो, ऐसे में कंपनी की क्या पॉलिसी है?
वरना यह सब विषय बाद में बहुत परेशान कर सकते हैं|
प्रोडक्ट रिटर्न के समय जो चार्ज लगता है वह merchant को देना पड़ता है, इसलिए logistic company से इस विषय पर अच्छी तरह जानकारी ले लें|
logistics management में third party portal delivery system
यदि आप अपना product थर्ड पार्टी e-commerce कंपनियों के द्वारा बेचना चाहते हैं तो आपको इन कंपनियों से भी product deliver को लेकर पूरी बात कर लेनी चाहिए|
थर्ड पार्टी e-commerce store जैसे कि: Flipkart, Amazon, Myntra, Ebay, Jio Mart, Snapdeal इत्यादि
ऐसा मैं इसलिए बता रहा हूं क्योंकि यह कंपनियां कई ऐसी जगह है जहां से productको pick नहीं करवाती हैं|
ऐसी स्थिति में, आपके पास दो रास्ते हैं|
1- अपने प्रोडक्ट को इन कंपनियों के वेयरहाउस में रख दें|
2- अपनी तरफ से किसी कंपनी को product delivery के लिए चुन सकते हैं|
यदि आप अपने प्रोडक्ट को इन कंपनियों के वेयरहाउस में रखने का ऑप्शन सुनते हैं तो आपको warehouse के charges के बारे में अवश्य ही पता कर लेना चाहिए|
कहीं आप सोचो कि यह सर्विस फ्री है, माल कंपनी के वेयरहाउस में पहुंचा दो, बाद में पता लगने पर ऐसा हो सकता है कि आपका नुकसान ज्यादा लग जाए!
हालांकि, शुरुआत में 2 से लेकर 3 महीने तक यह कंपनियां वेयरहाउस की सुविधा फ्री भी देती है, परंतु जैसा कि आपको पता है की मैं आपको सारी जानकारी देता हूं, इसलिए मैंने आपको यह कंडीशन बताई है|
अब आपके दिमाग में एक सवाल यह आ रहा होगा की “यह कंपनियां वेयरहाउस के लिए कितना चार्ज करती होगी?”
चलिए दोस्तों, मैं इसका एक थोड़ा सा आइडिया आपको दे देता हूं|
सबसे पहले एक फोटो के माध्यम से आप थोड़ा सा समझ लीजिए कि वेयरहाउस कैसा होता है?
Warehouse के लिए यह कंपनियां ₹20 प्रति क्यूबिक फुट से लेकर ₹30 प्रति क्यूबिक फुट तक हर महीने का चार्ज ले सकती हैं|
अब! आपके दिमाग में एक प्रश्न यह भी आ रहा होगा कि आप अपने प्रोडक्ट का साइज कैसे निकालेंगे?
तो इसके लिए दोस्तों,
मान लीजिए, आप Amazon के warehouse में अपना प्रोडक्ट रखवाना चाहते हैं| ऐमेज़ॉन कंपनी ने आपको ₹20 प्रति क्यूबिक फुट के हिसाब से चार्ज बताया|
इसके लिए आप internet के माध्यम से google पर सर्च कीजिए| “inches convert into cubic meter”
इस Keyword पर आपको ढेरों रिजल्ट मिल जाएंगे|
इन वेबसाइट के माध्यम से आप आसानी से यह गणना निकाल सकते हैं|
Warehouse में माल रखने पर पैकिंग कौन करेगा?
दोस्तों, वेयरहाउस में अपना प्रोडक्ट रखने के बाद, प्रोडक्ट की डिलीवरी से लेकर पेमेंट तक की जिम्मेदारी warehouse उपलब्ध करवाने वाली e-commerce वेबसाइट की होती है|
इसमें merchant को पैसे तो खर्च करने पड़ते हैं लेकिन सुविधाएं मिल जाती हैं| जैसे कि: अलग से किसी प्रकार के लिए पैकिंग का खर्चा नहीं लगता, यह वेयरहाउस की फीस में पहले ही जुड़ा होता है|
Top 15 Best logistics companies list
यदि आप भारत में अपना बिजनेस करते हैं और आपको अपने product की delivery के लिए कोई Best Logistics companies ढूंढ रहे हैं तो, आप इन कंपनियों में से किसी को चुन सकते हैं|
इन Best Logistics companies की list मैंने रिसर्च के आधार पर तय की है|
1- India Post (indiapost.gov.in)
2- BlueDart (bluedart.com)
3- Delhivery (delivery.com)
4- WareIQ (wareiq.com)
5- XpressBees (xpressbees.com)
6- Ekart (ekartlogistics.com)
7- Fedex (fedex.com)
8- Aramex Logistics Company
9- Ecom Express Logistics Service Provider
10- Safexpress Logistics Firm
11- Shadowfax Company for eCommerce Logistics
12- Gati
13- DTDC Logistics Company
14- Dunzo
15- Fetchr
दोस्तों, मैं इस पर अभी और रिसर्च कर रहा हूँ| यदि मुझे कोई और Best logistics company मिलेगी तो मैं इस Best logistics companies list में उसे add कर दूंगा|
यदि आपके पास किसी अच्छी कंपनी का नाम हो तो मुझे अवश्य बताएं| इससे भारत के व्यवसायियों को काफी मदद मिलेगी|
मैं अपनी जिंदगी के तजुर्बे से बता सकता हूं कि, यदि आप दूसरों की मदद करना सीखोगे तो आपका कोई भी काम कभी भी नहीं अटकेगा|
लोगों के लिए मददगार बनने से आपका स्वयं का मुश्किल से मुश्किल काम भी बनने के चांस बढ़ते जाते हैं|
ऐसा हो सकता है कि थोड़ा समय लग जाए परंतु यदि काम ठीक है तो उसमें आपको निश्चित ही सफलता हाथ लगेगी|
FAQs: Logistics Management
कोरोना महामारी ने लॉजिस्टिक कंपनियों का कारोबार यकायक बढ़ा दिया| भारतीय रिटेल इंडस्ट्री को भी इससे काफी फायदा हुआ है| अब रिटेल इंडस्ट्री logistics management के बारे में अच्छी तरह पढ़ कर, इसको अपने बिजनेस के लिए अप्लाई कर रही है|
वैसे तो रिटेल लॉजिस्टिक मैनेजमेंट के द्वारा बहुत सारे लाभ मिल रहे हैं, परंतु सबसे ज्यादा लाभ product return delivery, रिमोट एरिया में भी आसानी से प्रोडक्ट का पहुंचना, कम किराया इत्यादि शामिल है|
वैसे तो बिजनेस में इंटरनेट का बहुत बड़ा रोल है, परंतु यदि लॉजिस्टिक मैनेजमेंट की बात की जाए तो, इंटरनेट के माध्यम से ग्राहक आसानी से अपने प्रोडक्ट की ट्रैकिंग कर सकता है|
मेरे हिसाब से लॉजिस्टिक मैनेजमेंट में “Product returning” तथा “Product tracking” सबसे महत्वपूर्ण सेवाएं हैं|
आज के समय में आप तेल की कीमत तो देख ही रहे हैं कहां पर पहुंच रही हैं| लॉजिस्टिक कंपनियां केवल आपका सामान ही नहीं लेकर जाती बल्कि वह और भी कई रिटेलर्स का सामान उसके साथ लेकर जाती हैं| अब! इससे होता यह है कि देश में एक ऐसा इको सिस्टम डिवेलप हो जाता है जिसमें तेल की भी बचत होती है, समय की भी बचत होती है तथा ट्रैफिक भी कम होता है|
यदि हर कोई अपना प्रोडक्ट अलग गाड़ी से भेजेगा तो निश्चित ही उससे देश के संसाधनों पर बोझ पड़ेगा| आपने अक्सर ऐसे ट्रांसपोर्टर्स देखे होंगे जो एक जगह से दूसरी जगह माल ले जाने के लिए पूरी गाड़ी फुल कर लेते हैं| इससे किराया सस्ता हो जाता है, लोगों को रोजगार मिल जाता है, तेल जैसे प्राकृतिक संसाधनों की बचत होती है|
साथ ही यह भी अवश्य देखें:
दुबई में बिजनेस सेटअप कैसे करें?
Payment gateway procedure क्या है?
फ्री में Business का Online promotion कैसे करें?
आपने क्या सीखा?
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको business में logistics का क्या महत्व है?, logistics management कैसे करें?, आपको लॉजिस्टिक कंपनियों को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?, India में Best logistics companies कौन सी हैं? इत्यादि के विषय में बताया है|
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अवश्य ही पसंद आई होगी|
कृपया इसे अधिक से अधिक मात्रा में शेयर अवश्य करें| इसी प्रकार business से संबंधित नई पोस्ट में, मैं फिर मिलूंगा तब तक के लिए नमस्कार
धन्यवाद|