इस पोस्ट के माध्यम से आप export buyer finding के तरीकों को जानेंगे| यदि आप अपना Export Business बढ़ाना चाहते हैं? और उसके लिए आपको ग्राहक ढूंढना है? तो आपको यह पोस्ट ज़रुर पढ़नी चाहिए|
इसमें मैं आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिनके माध्यम से आपको निश्चित रूप से ग्राहक अवश्य मिलेगा|
Export Business में Buyer Finding के बहुत सारे तरीके होते हैं|
इन तरीकों को अपना कर आप आसानी से, Import-Export Business में Customer को ढूंढ सकते हो|
- How to find export buyers?
- Offline methods: How to find clients for export business in Hindi
- 1- Trade Exhibitions
- 2- Participating in exhibitions
- 3- IEC (Import Export Council)
- 4- Chamber Of Commerce
- 5- Chamber Of Industries
- 6- Chamber Of Import & Export
- 7- Hire Overseas Agents
- 8- Visit Importer Country
- 9- Relatives & Friends
- 10- Magazine Ads For Worldwide Buyer Finding
- 11- Pamphlet
- 12- Export Port Data For Export Buyer Finding
- 13- Embassies Role In Export Buyer Finding
- 14- International Buyer finding by News Paper Advertisement
- 15- Seminar Arrangement For Buyer Finding
- 16- EPC (Export Promotion Council)
- Online methods: How to find buyers in export business in Hindi?
- 1- B2B Portals द्वारा विदेशी ग्राहक को खोजना
- 2- YouTube द्वारा वैश्विक खरीददार को ढूंढना
- 3- LinkedIn की मदद से Trader Finding
- 4- Facebook द्वारा International Client Finding
- 5- Website द्वारा आयातकों को ढूंढना
- 6- Pay Per Click Role in Export Buyer Finding
- 7- Pinterest के माध्यम से खरीददार को ढूंढना
- 8- Email marketing द्वारा कस्टमर को ढूंढना
- 9- फनल द्वारा export बिज़नेस में ग्राहक ढूंढना
- 10- TV Advertisement For Buyer Finding
- 11- Webinar Arrangement For Buyer Finding
- 12- Twitter
- 13- Market Researcher Companies For Buyer Finding
- FAQs: How to find export buyer?
How to find export buyers?
Offline methods: How to find clients for export business in Hindi
1- Trade Exhibitions
आप trade exhibitions के द्वारा निर्यात के क्षेत्र में बहुत ही आसानी से ग्राहक खोज सकते हैं|
इसके लिए आपको जरूरी नहीं है कि एग्जिबिशन में participate करना ही पड़ेगा| आप वहां पर विजिट करके भी buyer से मिल सकते हैं|
हम लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि हमको यह पता ही नहीं चलता कि कौन सी एग्जिबिशन कब और कहां लगेगी?
उसके लिए दोस्तों,
मैं आपको एक ऐप का नाम बता रहा हूं| आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे|
इसकी मदद से आप आप पूरे वर्ल्ड में होने वाले एग्जिबिशन का भी अपडेट देख सकते हैं|
App Name – 10 Times इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं|
FOR PC – 10times.com
Tip-
दोस्तों,
हो सकता है कि आप यह बात ना जानते हो, की जो Buyer एग्जिबिशन में विजिट करते हैं उनका एक डेटा तैयार किया जाता है|
आयोजकों द्वारा यह डेटा बेचा भी जाता है|
आप इस डेटा को ख़रीद कर आसानी से विजिटर्स की लिस्ट को प्राप्त कर सकते हैं|
परंतु केवल buyer का डाटा खरीदने से काम नहीं चलेगा|
आपको कुछ तैयारियां करनी पड़ेंगी|
यदि आप इस कार्य को करने के लिए गंभीर हैं तो आपको उसके लिए आपको यह पोस्टस अवश्य ही पढ़नी चाहिए|
एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बिज़नेस कैसे शुरु करें?
ग्राहक को कैसे पढ़ें? – टिप्स एण्ड ट्रिक्स
माल बेचने की कला को कैसे निखारें?
2- Participating in exhibitions
आप एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट कर के भी आसानी से एक्सपोर्ट बिज़नेस के लिए ग्राहक ढूंढ सकते हैं|
3- IEC (Import Export Council)
आप, ग्राहक ढूंढने में import-export councils की मदद भी ले सकते हैं|
4- Chamber Of Commerce
चेंबर ऑफ कॉमर्स का गठन एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए ही किया गया है|
इसके द्वारा बहुत सारी सुविधाएं निर्यातकों को दी जाती हैं|
जिसमें एग्जीबिशन लगाने में छूट, विदेशों में एग्जिबिशन लगाने में छूट, हवाई यात्राओं में छूट, विदेशों में होटलों के किराए में छूट इत्यादि शामिल है|
5- Chamber Of Industries
चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के द्वारा भी आप international buyer को खोज सकते हैं|
6- Chamber Of Import & Export
चेंबर ऑफ इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट के द्वारा भी आप एक्सपोर्ट बिजनेस करने के लिए तथा उसको बढ़ाने के मकसद से customer प्राप्त कर सकते हैं|
7- Hire Overseas Agents
आजकल overseas agents के माध्यम से भी विदेशों में foreign buyer finding आसान हो गया है|
यह एजेंट अपने देश में प्रोडक्ट के ऊपर रिसर्च करते हैं कि कौन सा प्रोडक्ट कहां मिलेगा? कहां सस्ता मिलेगा? किसकी क्वालिटी उम्दा है? इत्यादि
इसका अध्ययन करने के उपरांत वह ग्राहक को खरीदार से तथा खरीदार को ग्राहक से मिलवाने का कार्य करते हैं|
इस डील को कराने के लिए वह अपना कुछ परसेंटेज पहले ही तय कर लेते हैं|
8- Visit Importer Country
आप अपने टारगेट कंट्री में विजिट करके भी निर्यात खरीदार ढूँढ सकते हैं|
परंतु आपको इसके लिए थोड़ी सी रिसर्च करनी पड़ेगी जैसे कि उस देश में किस प्रोडक्ट की डिमांड है? importer Address? इत्यादि
9- Relatives & Friends
आप विदेशों में रहने वाले अपने मित्रों, रिश्तेदारों, जानकारों की मदद के द्वारा भी ग्राहक ढूंढ सकते हैं|
परंतु सब तरीकों में मुझे यह तरीका थोड़ा अटपटा लगता है क्योंकि इससे आपके संबंधों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है|
10- Magazine Ads For Worldwide Buyer Finding
आप अपने उत्पाद के आयातक देश में उसके क्षेत्र में चलने वाली लोकल मैगज़ीन में अपने product advertisement देकर भी international buyer finding कर सकते हैं|
इसके लिए आपको वहां जाने की जरूरत नहीं है|
आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा मैगज़ीन संपादक से संपर्क करके अपना Ad उस मैगज़ीन में प्रकाशित कर सकते हैं|
उनका भुगतान भी आप online bank money transfer या PayPal जैसी सर्विस के माध्यम से कर सकते हैं|
11- Pamphlet
आप पंपलेट छपवा कर किसी थर्ड पार्टी द्वारा उन्हें importers में वितरित कर सकते हैं|
इसके लिए भी बहुत सारे online platform available हैं|
12- Export Port Data For Export Buyer Finding
दोस्तों, यह मेरा सबसे पसंदीदा International Buyer Finding का तरीका है| इस तरीके को जानने के बाद आप को यह लगने लगेगा कि एक्सपोर्ट इंपोर्ट बिज़नेस में ग्राहक ढूंढना बहुत ही आसान है|
इसके द्वारा आपको अपने देश के port data निकलवाना होता है| इस डाटा में importer की detail होती है|
कुछ online platforms के माध्यम से आप आसानी से यह डेटा प्राप्त कर सकते हैं|
आने वाले समय में, मैं कुछ अच्छे import export buyer data online portal को इसमें update कर दूंगा|
13- Embassies Role In Export Buyer Finding
आप विदेशों में भारतीय दूतावासों के जरिए भी अपने प्रोडक्ट के लिए buyer finding कर सकते हैं|
इसके लिए आपको embassy को एक import data के लिए रिक्वेस्ट मेल डालनी होती है|
एंबेसी को मेल डालने का फ़ॉर्मेट आप इस पोस्ट के जरिए ले सकते हैं- बिज़नेस में ईमेल कैसे लिखें?
14- International Buyer finding by News Paper Advertisement
आप समाचार पत्रों में अपना advertisement देकर भी importers का ध्यान न अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं|
यह तरीका बहुत पुराना है पर साथ ही साथ बहुत कारगर भी है|
15- Seminar Arrangement For Buyer Finding
बहुत सी कंपनियां सेमिनार का आयोजन करती हैं| सरकार द्वारा भी सेमिनार का आयोजन होता है|
इन सेमिनार में बहुत सी कंपनियां आमंत्रित की जाती हैं| इसमें इन लोगों को एक्सपोर्ट करने के तरीकों के बारे में बताया जाता है|
साथ ही साथ इन्हें विदेशों में कस्टमर ढूंढने के तरीके भी बताए जाते हैं|
16- EPC (Export Promotion Council)
निर्यात को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार द्वारा बहुत सारी कैटेगरी के लिए अलग-अलग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिलओं का गठन किया गया है|
इन Export Promotion Council का मकसद निर्यात को बढ़ावा देना है|
आप अपने प्रोडक्ट की एक्सपोर्ट काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने एक्सपोर्ट बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं|
बहुत सारे प्रोडक्टस की EPC का पता नहीं चल पाता कि वह किस ईपीसी के अंतर्गत आएँगे? तो आपको इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है|
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा FIEO (The Federation of Indian Export Organization) का गठन किया गया है|
Online methods: How to find buyers in export business in Hindi?
1- B2B Portals द्वारा विदेशी ग्राहक को खोजना
- Alibaba.com
- ImporterExporter.Com
- Indiamart.com
- Tradeindia.com
- GlobalSourse.com
- go4worldbusiness.com
- DHgate.com
- kuodab2b.com
2- YouTube द्वारा वैश्विक खरीददार को ढूंढना
आपकी वीडियो को लोगों तक पहुंचाने के लिए|, YouTube एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है|
आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उस पर अपने प्रोडक्ट के videos डालें| आप यूट्यूब के Paid Promotion का सहारा लेकर अपने वीडियो को अपने importer country में प्रमोट कर सकते हैं|
आप यूट्यूब द्वारा अपने प्रोडक्ट का paid promotion भी कर सकते हैं|
3- LinkedIn की मदद से Trader Finding
लिंकडइन भी एक बहुत अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म है| इसकी मदद से आप globally लोगों से जुड़ सकते हैं तथा बहुत ही आसानी से Globally Customer आपको मिल सकते हैं|
लिंकडइन का सबसे बड़ा अच्छा फायदा यह है की इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर कंपनियों के Purchase Department, Purchase Manager के अकाउंट भी होते हैं|
इन अकाउंट के माध्यम से आप आसानी से किसी भी कंपनी के purchase department या परचेज मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं|
4- Facebook द्वारा International Client Finding
आप फेसबुक के द्वारा अपने product का promotion कर सकते हैं| इसके लिए आप अपना एक फेसबुक पेज बना लें |
उस पर अपने प्रोडक्ट की डिटेल डालें तथा उसका पैसों के माध्यम से प्रचार करवा कर Globally Customer ढूंढ सकते हैं|
5- Website द्वारा आयातकों को ढूंढना
एक्सपोर्ट इंपोर्ट बिज़नेस में ग्राहक ढूंढने के लिए website एक बहुत ही जरूरी चीज है|
website बनाकर आप 24 Hour online platform पर उपस्थित रहते हो|
यह भी पढ़ें: Business website कैसे बनाये?
6- Pay Per Click Role in Export Buyer Finding
आप अपनी वेबसाइट का गूगल के माध्यम से Paid Promotion करवा कर भी international business में buyer ढूंढ सकते हो|
7- Pinterest के माध्यम से खरीददार को ढूंढना
पिंट्रेस्ट भी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है| इस पर आप अपने प्रोडक्ट की फोटो डालें| थोड़ा सा अपने प्रोडक्ट का ब्यौरा दें और उसको अपनी वेबसाइट से लिंक कर दें| इस तरीके की से ग्राहक जब भी उस फोटो पर क्लिक करेगा तो वह सीधा आपकी official website पर पहुंच जाएगा|
8- Email marketing द्वारा कस्टमर को ढूंढना
ग्राहक ढूंढने की बात हो और email marketing के बारे में बात ना की जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता| आज भी email marketing buyer ढूंढने का सबसे अच्छा माध्यम बना हुआ है| ज्यादातर लोग buyer finding के लिए third party का इस्तेमाल करते हैं, जिनका काम उनके product के buyer तक उनकी promotion mail को पहुंचाना होता है|
यह कुछ ईमेल मार्केटिंग वेबसाइटस की लिस्ट हैं|
- mailchimp.com
- getresponse.com
- AWeber.com
- convertkit.com
- drip.com
- sendinblue.com
- constant-content.com
9- फनल द्वारा export बिज़नेस में ग्राहक ढूंढना
Funnel एक प्रकार का लैंडिंग पेज होता है| जिसके माध्यम से ग्राहक कुछ ही स्टेप्स में ख़रीददारी वाले पेज पर पहुंच जाता है|
यह ग्राहक की purchasing power में तेजी लाने के लिए इस्तेमाल होता है| इसका ज्यादातर इस्तेमाल, वैसे तो retail business में होता है परंतु आप अपनी website के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|
अपनी website को कस्टमर तक जल्दी पहुंचाने के लिए Sales Funnel बनाना एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता है|
कुछ Funnel सर्विस देने वाली Websites की लिस्ट
- clickfunnels.com
- builderall.com
- instant.page
- funnelmaker.com
10- TV Advertisement For Buyer Finding
यह तरीका थोड़ा महँगा है पर क्योंकि मुझे ग्राहक ढूंढने के सभी तरीकों के बारे में बताना था, इसलिए मैं इस पॉइंट को नज़रअंदाज़ नहीं कर पाया|
आजकल कुछ agencies बहुत ही सस्ते में TV Ads provide करवा देती हैं| यह केवल थोड़े से हिस्से में उस यूज़र को आपका advertisement दिखाती हैं जो कि भविष्य में आपका buyer हो सकता है|
11- Webinar Arrangement For Buyer Finding
यह तरीका आजकल बहुत ज्यादा चलन में आ चुका है| बड़ी-बड़ी कंपनियां webinar का आयोजन करती हैं|
इसके लिए वह जिओ मीट, गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्मस का सहारा लेती हैं| यह तरीका परंपरागत तरीके से काफी सस्ता पड़ता है, तथा लोगों का काफी समय भी बचता है|
इस तरीके के द्वारा आप भी एक वेबीनार का आयोजन करके आसानी से अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को लुभा सकते हैं| इस तरीके से अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक आसानी से मिल सकते हैं|
12- Twitter
आप अपनी वीडियो बनाकर उसे ट्विटर पर अपलोड कर दीजिए इसके द्वारा भी आपको export import business में buyer मिल सकता है|
13- Market Researcher Companies For Buyer Finding
जिस प्रकार agent काम करते हैं, उसी की तर्ज पर अब कंपनियों ने भी इस क्षेत्र में कदम रख दिया है|
यह कंपनियां buyer तथा seller का data इकट्ठा करती हैं तथा इन दोनों के बीच Mediator का काम करती हैं|
Amazon.com Use For Product Buyer Finding
आप amazon पर भी अपना product upload करके विदेशों में आसानी से अपना product sell कर सकते हैं|
FAQs: How to find export buyer?
Foreign buyer की लिस्ट के लिए आप embassy को मेल कर सकते हैं| विदेशी ग्राहक को ढूंढने के लिए बहुत सारी कंपनियां port data भी बेचती हैं आप उन के माध्यम से यह लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं|
1- Advertisement के द्वारा (TV, Pamphlet, Site banner ads, google paid promotions, google ads, etc.)
2- Port data के द्वारा
3- Embassy की मदद से
4- Social media के द्वारा (you tube, Facebook, LinkedIn, twitter, Pinterest etc.)
5- Relatives की मदद से
6- Exhibitions. Seminars, webinars के द्वारा|
7- E mail marketing के द्वारा
8- विदेश में स्वयं जाकर
9- EPC (Export promotion council) के द्वारा
साथ ही यह भी अवश्य देखें
बिल ऑफ एक्सचेंज क्या होता है?, परिभाषा, प्रकार तथा आवश्यक तत्व
बैंक गारंटी का बिज़नेस में क्या फ़ायेदा है?
Merchant Exporter तथा Manufacturer exporter के फ़ायदे तथा नुकसान
लैटर ऑफ क्रेडिट क्या होता है? LC types, Benefits & it’s a full process
इस पोस्ट में समय-समय पर नए-नए अपडेट होते रहेंगे|
यदि यह पोस्ट (How to find buyer for export in Hindi) आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर अवश्य करें|
साथ ही साथ हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी अवश्य करें|
धन्यवाद