इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको “Cutlery Manufacturing Business” के बारे मैं बताऊँगा| इसके माध्यम से आप जान पाएंगे की कम लागत में बिजनेस शुरू करके कैसे कमाएं लाखों रुपए?
समय तेजी से बदलता जा रहा है, जिसमें ज्यादातर लोग नौकरी (Job) से परेशान होकर अपना बिजनेस (Start Own Business) शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं|
इसके लिए वह इंटरनेट पर हमेशा ये सर्च करते हैं की “कम लागत में किस बिजनेस को शुरू कर लाखों रुपए कमाएं?”
सोशल मीडिया जैसे की Youtube, Facebook, Pinterest, Linkedin इत्यादि की के जरिए नए-नए बिजनेस आइडिया (new business ideas) की तलाश करते रहते हैं|
यदि आप भी इंटरनेट पर “कम लागत में अच्छा बिज़नेस” टाइप करके इस पोस्ट तक पहुंचे तो आपको निराशा नहीं होगी|
इसमें मैं आपकी पूरी मदद करता रहता हूँ, और आपको कई तरह के आसान और सबसे अच्छे बिजनेस आइडिया (best business ideas) के बारे मैं बताता रहता हूँ|
इनके जरिए आप कम पूंजी में अच्छा व्यापार (good business with low capital) कैसे कर सकते हैं? इनके बारे मैं बताता रहता हूँ|
- Cutlery Manufacturing Business: कम लागत में ये बिजनेस शुरू करें और लाखों रुपए कमाएं
- कटलरी मैन्युफैक्चरिंग की माँग (Cutlery manufacturing demand)
- इसमें क्या-क्या बनाया जाता है?
- कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में लगने वाले महत्वपूर्ण समान (Important components of cutlery manufacturing business)
- जरुरी टूल तथा कच्चा माल कहाँ से खरीदें?
- कितना होगा निवेश? (How Much Will Be The Investment)
- कितनी कमाई होगी (How much will you earn)
- सावधानियां
- व्यापार के लिए लाइसेंस
Cutlery Manufacturing Business: कम लागत में ये बिजनेस शुरू करें और लाखों रुपए कमाएं
यदि आप अपना खुद का व्यापार (Start Own Business) शुरू करना चाहते हैं?, तो आज मैं आपको एक ऐसा बिजनेस (Business Idea) बताने जा रहा हूँ, जो कम निवेश में ज्यादा मुनाफा (More profit with less investment) दे सकता है|
इसमें मैं आपको कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Cutlery Manufacturing Business) के बारे में बताऊँगा| इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं पड़ेगी, तो चलिए! इस बिजनेस के बारे में आपको विस्तार से बताता हूँ|
कटलरी मैन्युफैक्चरिंग की माँग (Cutlery manufacturing demand)
कटलरी की डिमांड (Demand of Cutlery) घर, शादी-ब्याह, पार्टियों, पिकनिक और खाने-पीने की दुकानों पर होती है|
ऐसे में इसकी डिमांड बहुत अधिक होती है| इसमें आप मेटल से बनी कटलरी मैन्युफैक्चरिंग (Cutlery Manufacturers Business) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं|
इस बिजनेस के माध्यम से आप बर्तन हैंड टूल (Utensils Hand Tool) बना सकते हैं!
इसमें क्या-क्या बनाया जाता है?
Cutlery Manufacturers Business के तहत घर में इस्तेमाल होने वाले बर्तन जैसे की: लोटा, छुरी, कांटा, चम्मच, प्लेट, कटोरी, गिलास और कई तरह के बर्तनों शामिल होते हैं|
कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में लगने वाले महत्वपूर्ण समान (Important components of cutlery manufacturing business)
इस बिजनेस (Cutlery Manufacturers Business) को शुरू करने में करने में सबसे ज्यादा जरूरी मशीन का खर्च 1.8लाख रुपये है| इसके साथ इसमें बिजनेस सेटअप करने का खर्च भी शामिल है|
1- वेल्डिंग मशीन (Welding Machine)
2- Hacksaw or Coping Saw
3- ड्रील मशीन (Drilling Machine)
4- Protective Gear
5- Bench Vise
6- Clamp
7- Whetstone
8- Dremel or Another Rotary Tool
9- Belt Grinder
10- Pre-Cut Blade Blanks
11- Angle Grinder
12- Angle Grinder Discs
13- Metal Files
14- Sandpaper
15- Small Drill Press
16- Forge
जरुरी टूल तथा कच्चा माल कहाँ से खरीदें?
टूल खरीदने के लिए: https://www.amazon.in तथा https://www.flipkart.com
कच्चा माल खरीदने के लिए: इंडिया मार्ट तथा जस्ट डायल
कितना होगा निवेश? (How Much Will Be The Investment)
वैसे तो बिजनेस में जितना अधिक पैसा लगाओगे उतना अधिक कमाओगे! परंतु शुरुआत आप कम निवेश के साथ ही करें!
अधिक जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें: बिजनेस कैसे शुरु करें? (How to start a business)
फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ की कटलरी बिजनेस (Cutlery Manufacturers Business) की शुरुआत आप केवल 1.15 लाख रुपये के निवेश के साथ कर सकते हैं|
इसके अलावा आप बिजनेस को शुरू करने के लिए (Business Loan) भी ले सकते हैं|
बिजनेस लोन के बारे में जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें: Business loan कैसे मिलेगा?
कटलरी बिजनेस को शुरू करने के लिए यदि आप लोन लेना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत SBI बैंक में एसबीआई मुद्रा लोन अप्लाई कर सकते हैं|
कितनी कमाई होगी (How much will you earn)
कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Cutlery Manufacturers Business) एक Small Business Idea या Low Investment business है|
यदि कमाई की बात करें तो कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Cutlery Manufacturers Business) में यदि आप 1.5 लाख रुपए का रॉ मैटेरियल लगाते हैं, तो इससे इसकी बिक्री से हर महीने 1 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है!
सावधानियां
1- सुरक्षात्मक गियर (Protective Gear) पहन ही कार्य करें|
2- आखों की सुरक्षा के लिए काम करते समय हमेशा काले चश्मे या सुरक्षा चश्मा (Goggles or Safety Glasses) पहने|
3- हाथों की सुरक्षा के लिए भारी दस्ताने (Heavy gloves) का इस्तेमाल करें|
4- धूल-मिट्टी से बचने के लिए धूल श्वासयंत्र (Dust respirator) का इस्तेमाल करें|
5- काम के दौरान Work apron जरूर पहने|
व्यापार के लिए लाइसेंस
1- Municipal Authority License अवश्य लें यह अनिवार्य है|
2- Udyog Aadhar MSME में रजिस्टर्ड करना चाहिए, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है परंतु इससे आपको ऋण और सब्सिडी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
एमएसएमई तथा लोन के बारे में अधिक जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े:
(i) Business loan कैसे मिलेगा?
(ii) एमएसएमई क्या है? तथा MSME full form
3- ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन (Apply for Trademark for your brand name): इससे आपके प्रोडक्ट का नाम को कोई कॉपी नहीं कर पाएगा|
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के बारे में अधिक जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें: Trademark registration कैसे होता है तथा कितनी फीस लगती है?
4- यदि आपके बिजनेस का दायरा इतना है कि आप जीएसटी के दायरे में आते हैं तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration) करवाना अनिवार्य है| जीएसटी के बारे में अधिक जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें: जीएसटी क्या है तथा GST full form
5- कटलरी विनिर्माण व्यवसाय के रुप में या तो एक सोल प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म या फिर कंपनी के रूप में भी शुरु कर सकते हैं।
यदि आप इस व्यवसाय को अकेले मालिक के रूप में शुरू कर रहे हैं, तो आपको अपनी फर्म को एक एकल स्वामित्व के रूप में पंजीकृत करना होगा।
इनके बारे में अच्छी तरह जाने के लिए यह पोस्ट पढ़ें:
(i) LLP: लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म क्या होती है?
(ii) Partnership deed क्या होती है?
(iii) वन पर्सन कंपनी क्या होती है तथा इसका लाभ कैसे लें?
8- Trade License लेना अनिवार्य है|
9- IEC code: यदि आप भविष्य में अपने प्रोडक्ट को अन्य देशों में निर्यात करने के इच्छुक हैं तो आपको आईईसी कोड (Import Export Code) लेना अनिवार्य है|
एक्सपोर्ट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़े: Export import business कैसे शुरू करें?
10- सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आपको कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी भी अवश्य ही करवा लेनी चाहिए| बीमा-किस्त का मूल्य बहुत अधिक नहीं होता|
अधिक जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े: Fire insurance के फायदे, सिद्धांत तथा शर्तें क्या होती हैं?
साथ ही यह भी अवश्य देखें:
Pillow cover making business idea
कंपनी क्या होती है?, भारत में कैसे खोले? तथा कंपनी तथा साझेदारी में क्या अंतर होता है?
यदि आपको यह पोस्ट “Cutlery Manufacturing Business: कम लागत में ये बिजनेस शुरू करें और लाखों रुपए कमाएं” पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर अवश्य करें|
बिजनेस से संबंधित ऐसी ही अगली पोस्ट में फिर मिलूँगा, तब तक के लिए नमस्कार
धन्यवाद
Disclaimer: मेरा काम आपको केवल बिजनेस के बारे में बताना है| उसे करने या ना करने का निर्णय आपका स्वयं का होगा| मैं किसी भी प्रकार के लिए जिम्मेदार नहीं होऊँगा|