क्रिप्टोकरेंसी बिल विधेयक सरकार की शीतकालीन सत्र के विधायी कामकाज की सूची में शामिल था| इस प्रस्तावित विधेयक में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी होने वाली आधिकारिक डिजिटल मुद्रा (digital currency) के लिए कानून तैयार करने की बात कही गयी है|
नई दिल्ली: साफ लग रहा है कि cryptocurrency bill को लेकर सरकार बिल्कुल भी हड़बड़ी में नहीं है| उच्च पदस्थ सूत्रों से बुधवार को यह जानकारी मिली है| सरकार महामंथन के बाद ही इस बिल को लेकर आएगी|
यही कारण है कि बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में बिल को लेकर कोई भी बात नहीं हुई है| ऐसे में लग रहा है कि संसद के चालू सीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरंसी बिल का पास होना लगभग मुश्किल है!
इस प्रस्तावित विधेयक में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी होने वाली आधिकारिक डिजिटल मुद्रा के लिए विधान तैयार करने की बात को कहा गया है|
इसके पीछे अहम कारण यह है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों कहा था कि “कैबिनेट में इस बिल पर चर्चा की जाएगी| वहाँ पर पारित होने के बाद इस बिल को संसद में पेश किया जाएगा”
इधर विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, क्रिप्टोकरंसी बिल पर अभी भी काम चल रहा है| इस बिल को लेकर आरबीआई और भारत सरकार में भी अभी तह एकमत नहीं हो पाई है|
सरकार चाहती है कि इस बाबत जो भी बिल लाया जाए, वह सभी को पूर्ण सहमति से बने|
साथ ही यह भी अवश्य देखें:
क्रिप्टो करेंसी क्या है: cryptocurrency meaning in hindi
Web hosting क्या होता है तथा dedicated hosting vs cloud hosting