यदि आप एक छात्र हैं और आप इंटरनेट पर “Business Ideas For Students (छात्रों के लिए बिजनेस आइडिया)” टाइप करके इस पोस्ट तक पहुंचे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है!
पढ़ाई के साथ स्टूडेंटस हमेशा कोई पार्ट टाइम बिजनेस करने के बारे में सोचते रहते हैं, जिससे की उनकी पढ़ाई पर भी कोई असर न पड़े और साथ में उन्हें कुछ कमाई (earning) भी हो जाए!
तो आप ये ये बिज़नेस कर सकते हैं, आपकी कमाई होती रहेगी! छात्रों के लिए ऐसे बहुत सारे बिजनेस आइडिया (Business Ideas For Students) हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं| इसके साथ ही उनसे अच्छा पैसा भी कमाया (Good Earning) जा सकता है|
आज मैं आपके लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन बिजनेस आईडियाज (Best Student Business Ideas) के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं|
- Business Ideas For Students
- 1- भर्ती और विज्ञापन (Recruiting and Advertising Business)
- 2- ऑनलाइन बेचना (Selling Online Business)
- 3- उत्पादों का वितरण (Distributing Products Business)
- 4- Web design and development
- 5- Social media management
- 6- Content creation
- 7- Animation and video creation
- 8- Online coaching service
- 9- Start a Youtube Channel
Business Ideas For Students
इन बिजनेस आइडियास (Business Ideas) की खास बात यह है कि इनको आप कॉलेज में पढ़ाई करते हुए भी आसानी से कर सकते हैं|
इन बिजनेस को करने के लिए आपको इनमें कोई ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी| आप इन बिजनेस को बहुत ही कम निवेश (Low Investment Business Ideas) के साथ शुरू करके अच्छी अच्छा कमाई कर सकते हैं|
इन कामों को आप कॉलेज, घर या होस्टल में रहते हुए आसानी के साथ कर सकते हैं| यह सभी ऑनलाइन बिजनेस (Online Business Ideas) हैं|
1- भर्ती और विज्ञापन (Recruiting and Advertising Business)
किसी भी छोटे बिजनेस (Small Business) को बढ़ाने के लिए दो तरीके जरूरी होते हैं भर्ती और विज्ञापन|
ऐसे में यदि आप छात्र हैं और कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो, आपके लिए भर्ती और विज्ञापन (Recruiting and Advertising Business) काफी लाभदायक साबित हो सकता है|
अपने बिजनेस के लिए लोगों को भर्ती करने के लिए अपने बिजनेस का विज्ञापन सोशल मीडिया (फेसबुक, यूट्यूब, लिंकडइन, पिंटरेस्ट) या अपनी कोई वेबसाईट बनाकर करें|
यदि आप वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़े: Business के लिए website कैसे बनाये?
भर्ती करते समय, यह सुनिश्चित करें कि आप सही लोगों को चिन्हित कर रहे हैं|
जैसे- यदि आप एक सेल्स मैनेजर की तलाश कर रहे हैं, तो इस बात को सुनिश्चित करें कि आप अपनी नौकरी का विज्ञापन उन लोगों के लिए कर रहे हैं जो सेल्स मार्केटिंग में हैं|
2- ऑनलाइन बेचना (Selling Online Business)
यदि आप छात्र हैं और आपको ऑनलाइन विषयों की जानकारी हैं तो आप चीजों को ऑनलाइन बेचने या सेवाएँ देने का काम (Selling Online Business) शुरू कर सकते हैं|
आप अपने खुद के नए-नए बिजनेस आइडियास (Business Ideas) को बेचना भी शुरू कर सकते हैं|
जैसे- इसके लिए आप एक ब्लॉग या वेबसाइट (Blogs or Websites) शुरू कर सकते हैं|
आप भौतिक उत्पादों या सेवाओं (Physical Product and Services) की बिक्री भी शुरू कर सकते हैं|
यदि आप एक भौतिक उत्पाद (Physical product) बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके यह काम कर सकते हैं|
अधिक जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े: बिना website बनाये कैसे online business करें?
यदि आप कोई सेवा देने का काम करना चाहते हैं तो आप एक फ्रीलांस बिजनेस (Freelance Business) की शुरुआत कर सकते हैं|
इसके लिए आप थर्ड पार्टी पोर्टल की मदद भी ले सकते हैं|
जैसे कि: freelancer.in, upwork.com, fiverr.com
अगर आप कोई आइडिया बेचना चाहते हैं तो स्टार्टअप बिजनेस (Startup business) शुरू कर सकते हैं|
स्टार्टअप के बारे में अधिक जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें: startup definition india, eligibility, benefits के बारे में जाने
3- उत्पादों का वितरण (Distributing Products Business)
यदि हम Small Business Idea में वितरण की बात करें तो इसमें खरीदने और बेचने (Buy and Sell Business) का काम होता है, इसमें तरक्की करने के लिए व्यक्ति को अच्छी तरह बातचीत करने का तरीका आना चाहिए| मार्केट में कौन सा प्रोडक्ट चल रहा है?, किस कीमत पर क्या बिक रहा है? इत्यादि के बारे में अच्छी जानकारी रखने का हुनर भी होना चाहिए|
मार्केट में आने वाली माँग का अनुमान लगाने के लिए एक बेहतरीन सोच होनी चाहिए| जिन लोगों के अंदर इस प्रकार के गुण होते हैं वो उत्पादों का वितरण (Distributing Products Business) का बिजनेस आसानी से शुरू करके उससे अच्छा पैसा कमा (Good Earning) सकते हैं|
कैसे बेचें? जानने के लिए यदि आप यह पोस्ट पढ़ लेंगे तो निश्चित तौर पर ही आपके ज्ञान में वृद्धि होगी!!
1- प्रोडक्ट बेचने के आसान तरीके
2- ग्राहक को संतुष्ट करने के आसान तरीके
3- Selling स्किल्स को निखारने के तरीके
4- Web design and development
यदि आप एक स्टूडेंट है और आप वेब डिजाइन और डेवलपमेंट का कोर्स कर लेते हैं तो इससे आप बहुत ही अच्छी आजीविका (good livelihood) कमा सकते हैं|
बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने सर्विस को दे सकते हैं|
5- Social media management
आज के समय में हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है| बहुत सारे लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं|
यदि आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट के बारे में सीख लेते हैं तो इसके द्वारा आप अच्छी कमाई (good earning) कर सकते हैं|
6- Content creation
यदि आप अच्छा लिखना जानते हैं तो आप ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं| यूट्यूबर्स के लिए कंटेंट तैयार कर सकते हैं| इसके लिए बहुत सारे बिजनेस ओनर आपको पैसा भी देंगे|
7- Animation and video creation
यदि आप एनिमेशन और वीडियो क्रिएशन के कार्य में निपुण हो जाते हैं तो आपके लिए इंटरनेट के द्वारा कमाई (earning through internet) के बहुत सारे रास्ते खुल जाएंगे|
8- Online coaching service
आज के माहौल को देखा जाए तो कोरोना महामारी के चलते लोग अपने बच्चों को घर पर ही शिक्षा देना चाहते हैं| इसके लिए मैं बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद ले रहे हैं|
यदि आप ऑनलाइन कोचिंग सर्विस देना शुरू कर देंगे तो निश्चित तौर पर आपकी कमाई का साधन बन जाएगा|
यह कुछ वेबसाइटस इस प्रकार हैं:
1- BYJU’s
2- Unacademy
3- Coursera
4- NIIT
5- Khan Academy
9- Start a Youtube Channel
यूट्यूब इंटरनेट पर दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है| यदि आप किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर (Start a Youtube Channel) उससे कमाई कर सकते हैं|
यूट्यूब के द्वारा पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं|
और अधिक जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े: Online Money कमाने के तरीके
साथ ही यह भी अवश्य देखें:
Hitlon Sheet business की जानकारी
Equal remuneration act 1976 क्या है?
यदि आपको यह पोस्ट “Business Ideas For Students: पढ़ाई के साथ स्टूडेंट कर सकते हैं ये बिजनेस, होती रहेगी कमाई!!” पसंद आई हो तो कृपया ब्लॉक को सब्सक्राइब अवश्य करें|
बिज़नेस आईडिया से संबंधित ऐसे ही अगली पोस्ट में मैं फिर मिलूंगा तब तक के लिए नमस्कार,
धन्यवाद