अगर आप भी एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Funds) में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत बहुत जरूरी खबर है! दरअसल, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने अपने 2 फंड मैनेजर्स को सस्पेंड कर दिया है!
इन फंड मैनेजर्स (Fund Managers) पर गलत काम करने का आरोप लगाया गया है! शुक्रवार को फंड हाउस की तरफ से कहा गया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी की मदद से मामले की जांच की जा रही है!
ऐसी शिकायत मिल रही थी कि यह इन दोनों फंड मैनेजर्स के लाइफ स्टाइल में अचानक से बड़ा बदलाव आया! एक फंड मैनेजर पर आरोप है कि वह मोस्ट लग्जरियस इंपोर्टड कार में सफर करता है!
इन दोनों फंड मैनेजर्स पर आरोप है कि इन्होंने निवेशकों (investors) के पैसे का उपयोग ठीक से नहीं किया और इनके fund management के कारण निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है!
इस विवाद के सामने आने के बाद एक्सिस म्यूचुअल फंड भी काफी सतर्क हो गया है! फंड हाउस फरवरी से सबकुछ जाँच कर रहा है! इसके लिए कंपनी के बाहर से प्रतिष्ठित एडवाइजर को यह काम सौंपा गया है!
एक्सिस MF 2.7 लाख करोड़ का फंड मैनेज करता है!
वर्तमान समय में एक्सिस म्यूचुअल फंड भारत में टॉप परफॉर्मिंग फंड में आता है! पिछले कुछ सालों में Axis mutual fund ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है! यहाँ तक की, इसके कुछ फंड्स ने तो सुपर रिटर्न दिया है! एम्फी डेटा के मुताबिकस, एक्सिस म्यूचुअल फंड 2.7 लाख करोड़ के फंड मैनेज करता है!
कंपनी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले के लेकर एक्सिस असेट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से कहा गया कि “पिछले दो महीने से इस मामले की पड़ताल की जा रही है! जांच के लिए हमने बाहर से एडवाइजर को नियुक्त किया है! फिलहाल वह दोनों फंड मैनेजर्स सस्पेंडेड हैं! कंपनी सभी नियमों का गंभीरता से पालन करती है और यदि कोई इसके खिलाफ जाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाती है! इस विषय में बाजार की अटकलों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है!”
साथ ही यह भी अवश्य देखें: